ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डीलर द्वारा राशन का वितरण नहीं किया गया तो जांच होगी,यह गुनाह क्षम्य नहीं- प्रखंड विकास पदाधिकारी.

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के सड़की गाँव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रवेश बैठा द्वारा तीन महीने जून,जुलाई व अगस्त महीने का राशन का वितरण लाभुकों के बीच नही किया गया है। जबकि लाभुकों से दो महीने का अंगूठा भी डीलर द्वारा लगवा लिया गया है।जिसको लेकर कार्डधारी लाभुकों के बीच असंतोष व्याप्त है। गोदाम प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि प्रवेश बैठा को दो महीने जून व जुलाई महीने का राशन 15 जून से पहले ही भेज दिया गया है।जबकि अगस्त महीने का राशन 4 जुलाई को भेजा गया है।केन्द्र सरकार से यह स्पष्ट निर्देश था कि यह स्पेशल रूप से एक ही साथ कार्डधारी लाभुकों के बीच वितरण करने का निर्देश था ।लेकिन उक्त डीलर द्वारा अभी तक लाभुकों को राशन नही दिया गया।लाभुकों के सामने भूखमरी की स्थिति है। कार्डधारी लाभुक अवधेश लाल,कमलेश कुमार सिन्हा, जूही सिन्हा, राजनाथ राम,हरिद्वार राम,राम नरेश पाण्डेय,सुरेश साव,नरेश साव,नरेश बैठा ,जोखन राम ,नंदु गुप्ता ने बताया कि हमलोगों से दो महीने का अंगूठा भी लगवा लिया गया है लेकिन राशन नही मिला है।साथ ही एक महीने का चना दाल भी नही मिला है।इससे साबित होता है कि डीलर द्वारा तीन महीने का राशन की कालाबाजारी कर दिया गया है।प्रावधान के तहत अंगूठा लगाकर लाभुक को तुरंत राशन का वितरण करना है।

इस संबंध में डीलर प्रवेश बैठा ने कहा कि मुझे 4 जुलाई को गोदाम से राशन मिला है।बीमारी में फंसे हुए थे।सोमवार से राशन का वितरण लाभुकों के बीच करूंगा।


जविप्र संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बृज मोहन मिश्रा ने कहा कि उक्त डीलर की यह गलती है राशन उठाव के बाद भी अभी तक राशन का वितरण नही होना डीलर की मनमानी है।


इस संबंध में पतरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि अगर डीलर द्वारा कल सोमवार से राशन का वितरण नही किया जाता है तो करवाई होगी।


इस संबंध में बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय ने कहा कि  अगर डीलर द्वारा राशन का वितरण नही किया गया है तो इसकी जांच की जाएगी।यह गुनाह क्षम्य नही है। कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post