संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 06/07/2025 को वजीरगंज थाना को सूचना मिली कि तेल बीघा रोड, पतेड़ मंगरवा के समीप एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। वजीरगंज थाना द्वारा तत्क्षण मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डॉग स्क्वाड, एफएसएल और तकनीकी टीम को भी साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया।
शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेजा गया है। मृतक की पहचान एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी अनुसंधान जारी है। इस संबंध में वजीरगंज थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
