देव से मो अरशद का रिपोर्ट .
औरगांबाद देव क्षेत्र के कंतरी, बिशनपुर, चट्टी, शेरमोहमद बिघा,जूड़ी बिघा, वहीं अंबा क्षेत्र के सलहना, लक्षण बिघा, जीव बीघा, नोडिहा दोनों का जुलूस दरगाही बीघा कर्बला पर मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ. इस अवसर पर जगह-जगह ताजिए के साथ जुलूस निकाले गए हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर लोगों ने तलवारबाजी डंडा भाला आदि शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया जुलूस के दौरान आयात अंगेज कर्तव्य भी देखने को मिले मोहर्रम के दौरान
प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों से जुलूस निकली ताजिया जुलूस के आकर्षण के केंद्र बने रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए, जुलूस के दौरान जहां लोगों ने हाथ में तिरंगा थाम रखा था. वहीं देशभक्ति के नारे लगाते नजर आए, वहीं मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए देव थाना और अंबा थाना अपना सशस्त्र बल के साथ जगह-जगह पर तैनात नजर आए.
Tags
#e-News
