ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय के अध्यक्षता किया गया बैठक आखिर क्यों आइये जानते हैं खबर के माध्यम से।

 




गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को  बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय  के अध्यक्षता में  मनरेगा कर्मियों  के  बीच  समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक  में मनरेगा योजना और संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया ।बैठक में  मनरेगा कर्मी, बीपीओ  सोनू  कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत ,लेखपाल धीरज एवं रोजगार सेवक शिव शंकर राम, कनीय अभियंता देव कुमार सिंह ,उपस्थित थे।चार अनुपस्थित रोजगार सेवक एवं एक कनीय अभियंता  विशाल का वेतन स्थगित करते हुए उप विकास आयुक्त को कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया जाएगा मनरेगा की समीक्षा में आम बागवानी की योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से शुरू करने, नियमानुसार गड्ढा खुदाई का कार्य तय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे लाभुकों का जिनके पास सिंचाई की सुविधा नहीं है उनके आम बागवानी को औन गोइंग नहीं करने का निर्देश दिया। 100 दिनों का रोजगार अधिक से अधिक मजदूरों को उपलब्ध कराने  तथा जिन योजनाओं में कार्य पूर्ण हो गया है उसका सेकंड जियो टैग समय से करने का निर्देश दिया गया। नीति आयोग से बन रहे  खेल मैदान की समीक्षा की गई। और समय से इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एनएमएमएस  की उपस्थिति वाली योजनाओं में नियमानुसार उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया। मिट्टी मोरम की सड़कों में एनएमएमएस से ही  मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराई जाती है,

रोजगार सेवकों को अपने पंचायत के पंचायत भवन में नियमित रूप से बैठने के हिदायत दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post