ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पीएम आवास योजना की जांच की गई जो 6 महीने से पैसा लेकर बैठे हैं वैसे लाभकों के विरुद्ध होगी प्राथमिक दर्ज :-प्रखंड विकास सह अंचल पदाधिकारी .

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने गुरुवार को शिवपुर पंचायत का दौरा किया । इस दौरे में पंचायत सचिव और मुखिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। साथ में  सभी आवास के स्वयंसेवक भी उपस्थित  थे। जिसमे पीएम आवास  योजनाओं की जांच की गई।बीडीओ ने  स्वयंसेवकों को यह निर्देश दिया  कि प्रधानमंत्री आवास कि जितने भी लंबित मामले हैं सभी को तय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। पुराने आवासों को एक रणनीति के तहत लाभुकों को प्रेरित करके दबाव डालकर हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि  पिछले 6 महीने से पैसा लेकर के बैठे वैसे सभी लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने का निर्देश दिया गया जो काम अभी तक प्रारंभ नहीं किए हैं और प्लिंथ स्तर तक भी उनका जियो टैग नहीं हो पाया है।

बीडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी 6 शिक्षक उपस्थित पाए गए। लेकिन कोई भी शिक्षक क्लास रूम में नहीं पाए गए।। वहीं  मध्यान भोजन खाने के नाम पर सभी बच्चे वर्ग कक्ष से बाहर थे।। जबकि उस समय दिन के 12:30 बजे थे।। सभी शिक्षक भी बाहर थे। बीडीओ ने सभी शिक्षकों को कार्य शैली में बदलाव लाने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान भोजन योजना में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की हिदायत  दी गई।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,पंचायत सेवक संजीव ठाकुर,पंचायत सहायक ऋषि कुमार पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post