ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सासाराम आरा पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सड़क जाम.




सासाराम:-सासाराम आरा पथ पर गौल्क्षणी कुराईच के बीच अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा।मृतक युवक गौरव कुमार सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मडिहरी गांव के अनिल चौधरी का पुत्र बताया जाता है.

सड़क जाम की सूचना पर सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन तथा एसडीपीओ दिलीप कुमार पहुंचे जहां उनके काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।

सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद जाम की स्थिति बन गई थी, लोगों को मुआवजा सहीत अन्य मांग थी।


फिलहाल समझा बूझकर सड़क से आक्रोशित लोगों को हटाया गया है।

वहीं सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रित को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post