ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मनरेगा कार्यों में असुविधा को लेकर प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी.



 Ath news 11 से अखिलेश सिंह की रिपोर्ट.

रानीगंज/ प्रतापगढ़- मनरेगा कार्यों में देरी और तकनीकी समस्याओं को लेकर जिले के सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी के नाम परियोजना निदेशक (पीडी) को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रधानों की प्रमुख मांगों में एनएमएमएस प्रणाली से हाजिरी की अनिवार्यता समाप्त करना, डीसी मनरेगा का प्रभार परियोजना निदेशक को सौंपना, बीते तीन वर्षों से लंबित पक्के कार्यों का भुगतान करना, कच्चे कार्यों के भुगतान में तेजी लाना और प्रधानों की सुविधा हेतु आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाना शामिल है। प्रधानों ने कहा कि एनएमएमएस ऐप से हाजिरी दर्ज करना ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की कमी और तकनीकी दिक्कतों के चलते संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा। साथ ही उन्होंने डीसी मनरेगा पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभार में बदलाव की मांग की। प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन में जिलेभर से बड़ी संख्या में प्रधान एकजुट होकर शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post