मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद । आज दिनांक 04/07/2025 हरिहरगंज में मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को हरिहरगंज के झारखंड, बिहार सीमा पर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में औरंगाबाद एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज, कुटुंबा सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार,एस आई प्रशान्त कुमार त्रिवेदी,एस आई रविशंकर कुमार,एस आई जय किशोर कुमार, एएसआई महेंद्र पासवान,छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, एसडीपीओ अवध यादव, पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार,सीओ मनीष सिंहा , बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी शामिल हुए। पर्व को लेकर हरिहरगंज थाना परिसर में अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक के उपरांत फ्लैग मार्च थाना से बाजार होते जगू चौक पहुंचा ,वहां से महराजगंज होते हुए थाना वापस लौटे। औरंगाबाद एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण तरीके संपन्न कराने का सलाह दिया।बैठक में शांति पूर्ण माहौल में पर्व को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई। हरिहरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि जुलुस मार्ग, विधी व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था , ध्वनि सीमा एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरा की निगरानी में जुलूस निकलेगा एवं असमाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। पुलिस गस्त भी बढ़ाया गया है एवं थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है, किसी भी प्रकार की सुचना मिलने पर सीधे प्रशासन को सूचना देने की बात कही है। बैठक में शांति समिति के सदस्य सहित झारखंड, बिहार राज्य के कई पदाधिकारी मौजूद थे।