ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

इंद्रपुरी सोन नदी में दो बहनों की डूबकर हुई मौत, परिवार और गांव में पसरा मातम।

 



सासाराम:- तिलौथू प्रखंड के नेका ग्राम की दो सगी बहनों की सोन नदी में डूबने की घटना ने इलाके को झकझोर दिया है। 13 वर्षीय श्वेता कुमारी और 9 वर्षीय सुरुचि सोमवार को फोटोस्टेट कराने के बहाने घर से निकलीं, लेकिन इंद्रपुरी बराज पहुंचकर सोन नदी की तेज धार में छलांग लगा दी।

परिजनों के मुताबिक, बच्चियों की मां सोमवारी की तैयारी में तिलौथू गई थीं, जबकि पिता मुन्ना यादव मवेशी चराने निकले थे। घर लौटने पर बच्चियां नहीं मिलीं। खोजबीन के बाद शाम को मौसी का फोन आया कि दोनों ने नदी में कूदने से पहले उससे बात की थी।

बताया गया कि दोनों ने नदी किनारे चप्पल और दुपट्टा उतार कर एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर मौसी को फोन किया था। इसके बाद उन्होंने तेज धार में छलांग लगा दी।

घटना के 18 घंटे बाद तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी, जिससे परिजनों में भारी नाराजगी थी। पुलिस ने मोबाइल देने वाले व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है और हर पहलू की जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है और यह सवाल बना है कि दो मासूम बच्चियों को आत्मघाती कदम उठाने को आखिर किस बात ने मजबूर किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post