गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में बुधवार को गढ़वा उपायुक्त के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी के चिकित्सक डॉ गौरव विक्रम तिवारी की अध्यक्षता में चिकित्सा कर्मी व थाना कर्मियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना में घायल युवक-युवतियों को सुरक्षा मुहैया हेतु विभन्न प्रकार की प्रशिक्षण दी गई, जिससे दुर्घटना में घायल लोगों की जान बच सके। समय पर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र ले जाना, कटे-छटे भाग को अधिक रक्तस्राव होने पर बांधना सहित अन्य जानकारी दी गई। मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी विद्या सागर, एएसआई अरविंद कुमार सिंह, ए एसआई विनय मांझी, रविशंकर मिश्रा, एमपीडब्ल्यू संजय कुमार ठाकुर, अशोक राम, लैब टेक्नीशियन नीरज कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।