गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय में वर्ग 01 से 12वीं तक नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या तकरीबन 2500 है। इसके बावजूद भी उक्त विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन साहू ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी के मद्देनजर बच्चों को पानी पीने में काफी परेशानियां उतपन्न हो रही है। विद्यालय में मात्र एक चापाकल है, जिससे सभी बच्चों को पानी पीने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया, विभागीय पदाधिकारी को लिखित व मौखिक रूप से चापाकल लगाने तथा मौजुद छतिग्रस्त जलमीनार को मरम्मत कराने की मांग की गई, किंतु इस समस्या का निराकरण किसी ने नहीं किया। जबकि छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन हेतु 13 सहायक शिक्षक, 06 वोकेशनल, 05 टीजीटी, जिसमें 02 डिप्टेशन पर हैं, 06 पीजीटी में, 04 डिप्टेशन पर हैं। बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को पठन-पाठन में बाधाएं उतपन्न हो रही हैं।