मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 23/07/2025 कुटुम्बा थानाक्षेत्र ढीबर पीपरा नहर पुल से पचास मीटर पश्चिम पक्की सड़क पर तीन बाइक से शराब तस्कर को पकड़ा गया।दो शराब तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति के अजित कुमार उम्र चौबीस वर्ष पिता महावीर मेहता गांव मुंशी बिगहा थाना कुटुंबा को पकड़ा गया। एक बाइक काला रंग के स्प्लेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच बारह सी 9681, दुसरा बरामदगी काला रंग का सुपर स्प्लेण्डर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 03 सी 2840 , तीसरे बरामदगी काला रंग के हिरो स्प्लेण्डर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 26 U 2416 है। तीनों बाइक से 180 एम एल की 625 पीस रायल ब्लू माल्टा व्हिस्की 112.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। सफेद रंग के प्लास्टिक में प्रत्येक प्लास्टिक में 80 लीटर तीनो बोरा में कुल 240 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद हुआ। कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई महेंद्र पासवान एवं सशस्त्र बल को भेजा गया जो योजना के अनुसार सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण हुआ। बिहार सरकार के शराबबंदी नीति को बहुत शक्ति से कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने सक्रिय रूप से कारवाई कर रहे हैं, जिससे शराब तस्कर काफी प्रभावित हो रहें हैं।