ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत तीन नाबालिक लड़का को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को किया गया सुपुर्द.



 

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP-आज दिनांक-22/072025 को मै सउनि पवन कुमार साथ प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी विकाश कुमार आरक्षी शशि शेखर एवं आरक्षी अलोक कुमार सक्सेना सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के द्वारा गया स्टेशन पी०एफ० नं0-01 पर गस्त के क्रम में  दिल्ली इंड पी०एफ० नं0-01 के पार्सल कार्यालय के पास एक नाबालिक बच्चा एकांत रूप से गुम सुम बैठा दिखा। संदेह होने पर नाबालिक लडका-कुमार उम्र 12 वर्ष, पिता-ग्राम+पोस्ट- थाना-नवादा नगर, जिला-नवादा (बिहार) बताया। आगे पुछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि टियूशन नहीं जाने के कारण पापा के डॉट के डर से बिना बताए घर से भाग कर बनारस जाने के लिए गया स्टेशन आए थे। तत्पचात उक्त नाबालिक बच्चा को सहज महसुस कराते हुए रेसुब पोस्ट गया पर  लाया गया तथा किसी अनहोनी या तस्कर का शिकार न हो जाय बेहतर देखभाल व घर सुरक्षित पहुँचाने हेतू रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क गया जिला बाल सरक्षण इकाई को सूचित किया गया। सूचना पर चाईल्ड हेल्प डेस्क से सुपरवाइजर सावन कुमार दुबे साथ कैस वर्कर रेखा कुमार रेसुब पोस्ट गया पर उपस्थित हुए। उपरोक्त वर्णित नाबालिक बच्चा को सही सलामत उन्हें सुपूर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post