संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-दिनांक 22/07/2025 को सूचना प्राप्त हुई की टिकारी थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु टिकारी थाना को निर्देशित किया गया। टिकारी थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदे 08 लूना गाड़ी के साथ 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में टिकारी थाना कांड संख्या 352/25, दिनांक-22/07/2025, धारा-303(2)/317(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 21 MM&DR ACT 1957 and BM CPIM Act 2024. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी।
तेतर बिंद, पि० कैलाश बिंद
शैलेन्द्र बिंद, पि० कामता बिंद,
छोटू कुमार, पि० सुरज बिंद,
रंजीत कुमार, पि० अवध बिहारी,सुजय कुमार, पि० विजय बिंद,महेन्द्र बिंद, पि० अखिलेष बिंद,दिपु कुमार, पि० मुन्ना बिंद, सभी सा० षिरपुरा पंचदेवता, थाना टिकारी,
उदय कुमार, पि० राजेन्द्र बिंद, सा० रिसौदा, थाना बेलागंज, सभी जिला गया।
बरामदगी।
लूना गाड़ी-08
