ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना प्लेटफार्म नंबर 10 से अवैध अग्नेयाशस्त्र के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS11GROUP-दिनांक-22/07/25 प्लेटफार्म सं0-10 के गेट नं0-05 के पास एक व्यक्ति को पिठु बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम राजकिशोर यादव, उम्र-40 वर्ष, पि०-स्व० ललन महतो, सा०-कल्यानपुर, थाना-बिहिया, जिला-भोजपुर बतलाया। पास लिए पिटू बैग का तलाशी के क्रम में SBBL एक नाली बंदुक जो खोल कर बैग में रखा गया था तथा 12 बोर का सात जिंदा गोली, ब्लु कॉवर में शस्त्र का अनुज्ञप्ति जिस पर वर्दी पहने हुए फोटो लगा हुआ, एक बटन वाला मोबाईल पाया गया। बरामद सभी समानों के बारे में पुछने पर बताया गया की एक दलाल के माध्यम से तीन हजार रूपया में अनुज्ञप्ति बनवाए है, उसी आधार पर उक्त बंदुक को लेकर स्काई फॉक्स कंपनी के कैश भान में नौकरी करते है।

इस संबंध में रेल वाना पटना जं० कांड सं0-546/25, दिनांक-22/07/25, धारा-319(2)/337/ 339/ 340 (2) बी०एन०एस० एवं 25(1-b) a/26 ARMS ACT दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-

(01) राज किशोर यादव, उम्र 40 वर्ष, पि०-स्व० ललन महतो, सा०-कल्यानपुर, थाना-बिहिया, जिला-भोजपुर।

बरामद सामानः-01

SBBL एक नाली बंदुक, 12 बोर का जिंदा गोली, 01 बटन वाला मो०, एक शस्त्र का अनुज्ञप्ति (कुल अनुमानितराशि-लगभग 1,50,000/-रूपये)


पटना प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेनों में यात्रियों का मोबाईल एवं अन्य सामान चोरी करने वाले पाँच अभियुक्त गिरफ्तार।


दिनाक-23/07/2025 ऑपरेशन रेड अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल-पाँच लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोक-वाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान बलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-01 कुली लॉबी के पास पाँच व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देख कर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाव नही दिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. सोनु तिवारी, उम्र 27 वर्ष, पि०-स्व गंगा लाल तिवारी, सा०-कवड़ा, थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर 02. मो० छोटु, उम्र 22 वर्ष, पि०-मो० अब्बास, पता-फुलवारी कर्यला, थामा-फुलवारी शरीफ, जिला-पटना 03मो० खालिद, उम्र 28 वर्ष, पि०-हाफिज इसराईल, सा०-सागी, थाना-सदावंदपुर, जिला-बेगुसराय 04. गुलशन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पि०-सुगेन्द्र राय, सा०-लिखौली, थाना-ठुमरा, जिला-सितामढ़ी एवं 05. मनिष कुमार, उम्र-17 वर्ष, पि०-स्व० सत्यनारायण सोनार, पता-राजा बजार, चौरसिया बिल्डिंग के पास किराया पर, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना बताया गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 05 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनो में यात्रियों के पास से चोरी किये है।

इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-547/25, दिनांक-23/07/25, धारा-303(2)/317(2)/112(2) दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पकड़ाये सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास।

 रेल थाना पटना जं० कांड सं0-28/24, दिनांक-13/01/24, धारा-379/411/414/34 भा०द०वि० ।

बरामद सामानः- 05 स्क्रीन टच मोबाईल, कुल अनुमानितराशि-लगभग 75,000/-रूपये)

ऑपरेशन रेड" के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।


दिनाक-23/07/2025 चेकिंग के क्रम में कोच सं०-एस-2 के पश्चिमी शौचालय के पास (25) पच्चीस पीस की संख्या में क्रमशः पिट्टू बैग, झोला एवं बोरा लावारिस अवस्था में पाया गया। उक्त सभी सामान के संबंध में यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी यात्रियों के द्वारा अपना होना नहीं बताया गया। जिसे आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं0-01 पर पश्चिमी सीढ़ी के पास उतारा गया। विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी पिट्तु बैग, झोला एवं बोरा से कुल 298.255 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

इस संबंध में रेल थाना आरा कांड सं0-153/25, दिनांक-22/07/25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः- शून्य।

बरामद सामानः-

206.255 लीटर विदेशी शराब (अनुमानित राशि लगभग 2,98,255/- रूपया)


पटना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6/7 से यात्रियों का मोबाईल एवं सोने कि समाग्री चोरी करने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह का भंडा फोड़ एवं चार गिरफ्तार।


 ऑपरेशन क्लीन अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल-चार लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-06/07 के पश्चिमी छोर आ०पी०एस०एफ० मेस के पास निम के पेड़ के निचे तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पूछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाव नहीं दिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) संदीप कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि० दीप मिस्त्री, सा०-नवावगंज बुनल टोली, थाना-मालसलामी, जिला-पटना (02.) धर्म कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि०-बिहारी राम, सा०-छोटी मंदिर डोमखाना गली, पटना सिटी, थाना-माल सलामी, जिला-पटना (03.) गुड्डु कुमार, उम्र-25 वर्ष, पि० मोतिलाल साह, सा०-विमली छोटी मंदिर, पटना सिटी, थाना-मालसलामी, जिला-पटना बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का सोने का हनुमान जी का लॉकेट, सोने का दुर्गा जी का लॉकेट, सोने का चाँद पाया गया। बरामद सभी समानों के बारे में पुछने पर बताया गया की यात्रियों के पास से चोरी किये है तथा अपने जान-पहचान के एक सोने का तुलसी मंडी अगमकुओं में दुकान है. दुकानदार का नाम बाबा उर्फ संतोष कुमार, पिता-मुरारी प्रसाद, ग्राम-बड़ी नगला, थाना-मालसलामी, जिला-पटना है, उसी के पास चोरी किया हुआ सभी सोने-चाँदी का जेवरात ले जाकर बेच देते है।

इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-542/25, दिनांक-20/07/25, धारा-303(2)/317(5)/112 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।

अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में अगमकुआँ से साने के दुकानदार संतोष कुमार, पिता-मुरारी प्रसाद, ग्राम-बड़ी नगला, थाना-मालसलामी, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया जिसे पुछ-ताछ करने पर बताया कि उक्त तीनों व्यक्ति चोरी किया हुआ समान मेरे दुकान में लाकर बेच देते है, जिसे हम गला कर नये जेवरात का निर्माण कर बेचते है। जिसके पास से दुर्गा जी का लॉकेट वजन करीब 0.35 ग्राम, तीन नथुनी वजन करीब 0.81 गाम, नोजपीन-09 सभी का चनज करीब 1.44 ग्राम, एक लॉकेट जिसमें लक्ष्मी जी का चित्र बना नग लगा हुआ वजन करीब 3.25 ग्राम, चाँदी का ब्रासलेट वजन करीब 27.35 ग्राम, 04 जोडी चाँदी का विछिया वजन करीब 15.25 गाम बरामद हुआ।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-

(01) संदीप कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि०-दीप मिस्त्री, सा०-नवावगंज बुनल टोली, थाना-मालसलामी, जिला-पटना

(02.) धर्म कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि०-बिहारी राम, सा०-छोटी मंदिर डोमखाना गली, पटना सिटी, थाना-मालसलामी, जिला-पटना

(03.) गुड्डु कुमार, उम्र 25 वर्ष, पि० मोतिलाल साह, सा०-बिमली छोटी मंदिर, पटना सिटी, थाना-पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरुद्धः अपराधिक इतिहास

 कोतवली थाना पटना कांड सं0-521/21, दिनांक-26/12/21, धारा-414 भा०द०वि० रेल थाना पटना जं० कांड सं0-368/22, दिनांक 01/07/22, धारा-401/34 भा०द०वि० कोतवाली थाना पटना कांड सं0-773/22, दिनांक-28/11/22, धारा-20 (B) iiA एन०डी० पी०एस० एक्ट रेल थाना पटना जं० कांड सं0-327/23, दिनांक-21/04/25, धारा-379/411/34

भा०द०वि० रेल थाना पटना जं० कांड सं0-935/23, दिनांक-10/10/23, थारा-401/414 भा०व०वि०रेल थाना पटना जं० कांड सं0-64/25, दिनांक-27/01/25, बारा-303(2)/112

बी०एन०एस० दर्ज है।

बरामद सामानः-01. हनुमान जी का लॉकेट, दुर्गा जी का लॉकेट-02, चॉद, नथुनी-03 नोजपिन-09, लॉकेट-01 सभी सोने का, 46000/- नगद, चाँदी का बिछिया, ब (कुल अनुमानित राशि लगभग 285,297/- रूo

Post a Comment

Previous Post Next Post