डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATH न्यूज़ 11:-बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के अंतर्गत तिलौथू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन सोन बांध योजना परियोजना उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरी के खेल मैदान में आयोजित किया गया । जो सोमवार 7 जुलाई से आरंभ होकर दूसरे दिन 8 जुलाई मंगलवार को समाप्त हुआ।
इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीडीओ तिलौथू अंकिता जैन , सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार, विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी हर्ष हरि, मुखिया उमेश कुमार सिंह अमरेंद्र तिवारी रहे। संचालन शिक्षक विजय कुमार एवं शिक्षिका नूतन कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इसके संचालन में तिलौथू प्रखंड के शिक्षकों एवं शारिरिक शिक्षकों की विशेष भागीदारी रही। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्रधान शिक्षक नंदकिशोर प्रसाद, ब्रज नारायण सिंह, तारिक अनवर थे। कार्यक्रम में इंद्रपुरी उचत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन कुमार, वरीय शिक्षक मनोज सिंह, मध्य विद्यालय इंद्रपुरी के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, प्रधान शिक्षक यमुना प्रसाद, पतलूका माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार, इब्राहिम अनवर, चंदनपुरा मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार सहित कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें यू- 14 बालक बालिका एवं यू- 16 बालक बालिका ने भाग लिया । मुख्य रूप से आयोजित किए गए खेलों में अंडर 14 बालक एंड बालिका 100 मीटर दौड़ , अंडर 16 बालक एंड बालिका 600 मीटर दौड़ , अंडर 16 बालक एवं बालिका 800 मीटर दौड़ , यू- 16 बालक एवं बालिका तथा यू -14 बालक बालिका क्रिकेट बॉल थ्रो , कबड्डी अंडर 14 बालक बालिका एवं अंडर 16 बालक बालिका तथा मंगलवार को वॉलीबॉल ,फुटबॉल और साइकलिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं प्रत्येक खेल में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।