मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 14/07/2025 नेशनल हाईवे 139 पर हरिहरगंज से औरंगाबाद के बीच हाईवा मौत का दूसरा रूप बनकर सड़कों पर दौड़ रही है। हाईवा ने उक्त मार्ग पर विगत कुछ महीनो में अनगिनत परिवार के खुशियों को रौंद डाला है। परंतु प्रशासनिक स्तर पर हाईवा और हाईवा चालकों पर नकेल कसने की कोई कार्यवाही धरातल पर नजर नहीं आती है। सोमवार की शाम चार बजे अन्तर्राज्जीय सीमा से महज तीन किलोमीटर के दुरी पर
शिवाला के समीप एक अनियंत्रित हाईवा ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई। वहीं ऑटो में सवार अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान धनीवार गांव निवासी 45 वर्षीय अनिल तिवारी, हरिहरगंज निवासी सौरभ रिकियासन की पत्नी प्रतीक कुमारी, बरखोरा गांव निवास यमुना राम के पुत्र रंजीत राम, खड़कपुर गांव निवासी अशोक कुमार की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, इगुनियाटांड़ गांव निवासी विनय रिकियासन की 35 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी और उनकी 15 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी एवं 14 वर्षीय पुत्री सीमंती कुमारी शामिल है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचीं कुटुंबा थाना की पुलिस घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
