मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 09/07/2025 आसामाजिक व्यक्तियों ने मंगलवार की रात्रि आबकारी विभाग की पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इस घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं आसामाजिक व्यक्तियों ने आबकारी विभाग की गाड़ी में बैठे तीन शराबियों को छुड़ा कर अपने साथ ले गए। यह घटना बिहार - झारखंड के सीमा से सटे धोबीनी गांव के समीप की है। घटना में गंभीर रूप से घायल एसआई कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि वे लोग टंडवा थाना क्षेत्र के पिछुलिया चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने झारखंड की तरफ से शराब पीकर लौट रहे तीन शराबियों को गिरफ्तार किया था। वे लोग धोबीनी गांव के रास्ते शराबियों को लेकर जा रहे थे, जिसकी भनक शराबियों के परिजनों को लग गई। उन्होंने बताया कि परिजन ग्रामीणों के साथ पिकअप में सवार होकर आए और उनके स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। आसामाजिक तत्वों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट किया। मारपीट में एसआई कृष्णनंदन, चालक सुमंत कुमार व अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे परंतु उनके पहुंचने से पहले ही आसामाजिक व्यक्तियों ने शराबियों को लेकर वहां से निकल चुके थे। घायल पुलिस कर्मियों को रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आबकारी विभाग के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।