ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पिकअप वाहन पलट जाने के कारण दो बालक समेत लगभग एक दर्जन श्रद्धालु गम्भीर रूप से हुए घायल।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


  

 


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के महूली मोड़ के समीप सोमवार को दोपहर एक पिकअप वाहन पलट जाने के कारण दो बालक समेत लगभग एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।इधर इसकी सूचना कांडी थाना प्रभारी को जैसे ही मिली घटना स्थल एएसआई मनोज राम अपने दल बल के साथ पहुंचकर सभी को घटनास्थल से बेहतर इलाज के लिए घायलों को मझिआंव सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।इलाज के पश्चात सभी को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के रिश्तेदार एवं आसपास के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में इलाज कर रहे प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रताप सेठ एवं डॉ विशाल मिश्रा द्वारा सभी को प्राथमिकी उपचार किया गया। इसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चार लोगों को बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु पलामू जिले के जपला शहर से उत्तर प्रदेश के अमिला धाम पूजा पाठ करने के लिए पिकअप वाहन से जा रहे थे। सभी श्रद्धालु भाड़े के पिकअप वाहन से मोहम्मद गंज के रास्ते भीमराज होते हुए कांडी भाया होते हुए अमिला धाम जा रहे थे। इसी बीच घटना घटी। इधर घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि पिकअप वाहन चालक मोबाइल से बात कर रहा था। एक मोबाइल हाथ में और दूसरा हांथ स्टेरिंग पर था। और देखते ही देखते वाहन के चालक का संतुलन बिगड़ गया और देखते-देखते एक खाई में जा पलटा। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घायलों में श्रद्धालु राघवेंद्र कुमार 26 वर्ष एवं उनकी पत्नी सुमित्रा देवी 23 वर्ष तथा बेटी 9 माह की तन्या कुमारी,ये तीनों बिहार प्रदेश के आरा के रहने वाले हैं। जो अपने ससुराल जपला शहर आए हुए थे। जबकि दूसरी ओर घायल श्रद्धालु प्रकाश राजवंशी 25 वर्ष एवं उनकी पत्नी सोनी देवी 22 वर्ष एवं तीन वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, जो पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के सड़ेया चन्द्रपुरा, गांव के थे।वहीं कांडी थाना क्षेत्र के भीलमा गांव निवासी उपेंद्र कुमार 40 वर्ष एवं उनकी पत्नी 35 वर्षीय ललिता देवी, राजाराम मेहता 40 वर्ष एवं उनकी पत्नी रीता देवी 35 वर्ष, पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव निवासी बताया जा रहा है। निर्मला देवी 35 वर्ष, विकास कुमार 23 वर्ष एवं बेटी परी कुमारी जो जपला थाना क्षेत्र के डंडीला गांव निवासी शामिल है। और साथ ही घायल श्रद्धालु अयोध्या चौधरी 53 वर्ष एवं उनकी 48 वर्षीय पत्नी चंपा देवी एवं 18 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी शामिल है। इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल अयोध्या चौधरी एवं उनकी पत्नी चंपा देवी, राघवेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी सुमित्रा देवी, 35 वर्षीय ललिता देवी, राजाराम मेहता, रीता देवी को बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है। बाकी शेष आंशिक रूप से घायल लोगों को प्राथमिकी उपचार के बाद घर जाने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post