गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम भीलमा पड़ी नदी के पश्चिम किनारा स्थित एक गढ़े की पानी में मंगलवार की सुबह राहगीरों ने एक अज्ञात शव को तैरते हुए देखा जिसकी सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरफ फैल गई। सैकड़ो लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हो गए ग्रामीणों द्वारा अज्ञात शव के बारे में कांडी पुलिस को सूचित किया गया सूचना पाकर कांडी थाना के एएसआई मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया उक्त शव की पहचान ग्राम भीलमा के टोला पखनाहा निवासी विश्वनाथ पाल के 40 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार पाल के रूप में की गई। मृतक के परिजनों के अनुसार रोहित पाल मंगलवार की सुबह 5:00 बजे अपने घर से शौच के लिए घर निकाला था परंतु आश्चर्य की बात तो तब हुई जब उसका मृत्यु घुटने भर पानी मैं गिरने से हो गई उसकी मौत कैसे हुई किस कारण हुई लोग आश्चर्यचकित हैं मृतक तीन दिन पूर्व प्रदेश से मजदूरी कर अपने घर वापस आया था वह अपने घर की इकलौता कमाने वाला सदस्य था वह अपने पीछे तीन छोटे-छोटे पुत्र 8 वर्षीय हिमांशु पाल 6 वर्षीय दिव्यांशु पाल 4 वर्षीय अंकुश पाल पाल वृद्ध मां-बाप और पत्नी रिंकू देवी को छोड़ गया रोहित कुमार पाल का मृत्यु की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी घटनास्थल पहुंचकर शव से लिपटकर रोने बिलखने लगी जिससे मौजूद कई लोगों का आंखें नम हो गया पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर कर अंत परीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया गया ।इस घटना से आसपास के इलाकों में शोक का लहर व्याप्त है।