गैंगरेप का आरोपी दरोगा सस्पेंड, जांच जारी-----------
फार्म हाउस में नशीला पेय मिलाकर दारोगा और उसके दोस्त ने किया गैंगरेपजमुनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पुलिस विभाग में सिपाही है। पीड़िता ने बताया कि 17 फरवरी 2023 को मेरी बहन की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी पहुंचा था। उसने लक्ष्मीनगर के अनिल फार्म हाउस में कमरा बुक कराया था। किसी काम से रात में दरोगा ने मुझे फॉर्म हाउस पर बुलाया। यहां नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे कोल्ड ड्रिंक पिला दिया और बेहोशी की हालत में मेरे साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपी ने न्यूड वीडियो बना लिए।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंग रेप---------------
SSP झांसी बोले…सिपाही तत्काल प्रभाव से निलंबित, CO कर रहे हैं जांच------------
Tags
#CRIME