पटना , 22 जुलाई - पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश एवं विधान परिषद की शिक्षा समिति की अनुशंसा के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन - पेंशन भुगतान करने, शैक्षणिक सत्र 2015-18 से कुल आठ शैक्षणिक सत्रों का बकाया अनुदान राशि बढ़ती मंहगाई दर पर एकमुश्त शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान करने, अनुदान राशि की मांग हेतु विभागीय पोर्टल को चालू करने , बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को भेजी गई अनुदान राशि को महाविद्यालयों में भेजने, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को अनुदान राशि भेजने, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में अनुदान भुगतान की गतिरोध को दूर करने, स्नातक स्तर पर डेढ़ करोड़ एवं इण्टर स्तर पर पच्चास लाख रुपए की बंधेज समाप्त करने , 2007 के बाद नियुक्त शिक्षकों को चयन समिति गठित कर सेवा अनुमोदन करने आदि सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर आज मंगलवार को हजारों की संख्या में शिक्षाकर्मियों ने विधानमंडल के समक्ष धरना दिया एवं वेतन पेंशन भुगतान करो संकल्प सभा किया , धरना एवं सभा की अध्यक्षता डॉ शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा एवं प्रो राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया। जबकि मंच संचालन डॉ रविन्द्र कुमार ने किया।
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब ) के मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने बताया कि धरना एवं संकल्प सभा को भाकपा माले के विधायक का. अरुण कुमार , का . रामबली यादव, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, प्रो विरेन्द्र नारायण यादव, डॉ नवल किशोर यादव, डॉ मदन मोहन झा, सर्वेश कुमार, अफाक अहमद, जीवन कुमार, वंशीधर ब्रजवासी पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आपने संघर्ष कर कुछ हद तक सफलता पाई है, लेकिन यह नाकाफी है। आपको वेतन पेंशन भुगतान होना चाहिए और आप सफलता के नजदीक है , आन्दोलन को और तेज करें हमलोग सड़क से सदन तक आपके साथ है।
आज के आन्दोलन को सर्वश्री डॉ धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, अशोक कुमार पाण्डेय, डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ रामनरेश प्रसाद, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ चन्द्र प्रकाश यादव, प्रो हरी प्रसाद राय, प्रो अमिय कुमार सिंह, डॉ राजनाथ सिंह, डॉ शारदा कुमारी सिन्हा, डॉ रविकांत सिंह डॉ ब्रह्मानंद यादव आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश एवं विधान परिषद की शिक्षा समिति की अनुशंसा के बाबजूद बिहार सरकार की हठधर्मिता के कारण संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मी वेतन पेंशन से बंचित हैं। जिससे शिक्षाकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है । शिक्षाकर्मी लगातार नारा लगाते रहे कि वेतन पेंशन भुगतान करो, एक मात्र है मांग हमारी डिग्री कॉलेज हो सरकारी, शिक्षा समिति की अनुशंसा लागू करो, पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश का पालन करते हुए वेतन पेंशन भुगतान करो आदि।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि संकल्प सभा के माध्यम से घोषणा किया गया कि अगर संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को वेतन पेंशन भुगतान नहीं किया गया तो अगस्त माह में पटना में एक बड़ी आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व 27 जुलाई को प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य के साथ फैक्टनेब के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक कर आगे की रणनीति तय किया जाएगा।
प्रो अरुण गौतम,
मीडिया प्रभारी,
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ( फैक्टनेब)