ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सुल्तानपुर न्यूज़ -हर परिस्थिति में हम है आपके साथ,जल्द से जल्द हो कड़ी कार्यवाही-भावना सिंह.






ATH NEWS 11:-सुल्तानपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनऊ नाका म.न. 512 सैकड़ों वर्षों से स्थित उदासीन संगत आश्रम गुरुद्वारे/मंदिर के करोड़ों रूपए की संपत्ति का फर्जी बैनामे करके विक्रय किए जाने के प्रकरण में सोमवार को पीड़ित व्यापारियों से जो बतौर किराएदार निवास कर रहे है भाजपा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य भावना सिंह जी और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुल्तानपुर के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और हर परिस्थिति में साथ रहने का आश्वासन दिया।

सोमवार को भाजपा नेत्री श्रीमती भावना सिंह व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुल्तानपुर का प्रतिनिधि मंडल देर शाम भाजपा महिला मोर्चा सुल्तानपुर की निवर्तमान जिला मंत्री मंजू सागर कसौधन के निवास लखनऊ नाका पर पहुंचा था।

भावना सिंह जी ने समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि उर्फ राजू चौधरी व उनके संबंधियों संतोष चौधरी व पंचरास्ता स्थित यात्रा ट्रेवल्स के प्रोपराइटर लोकनाथ अग्रहरि पर मंदिर/गुरुद्वारे जैसी धार्मिक सम्पत्ति को फर्जी तरीके से विक्रय किए जाने तथा अपनी पत्नियों के नाम पर बैनामा करने के आरोप पर कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के पदाधिकारी को ऐसा कार्य करना उन्हें शोभा नहीं देता। श्रीमती भावना सिंह ने कहा कि प्रशासन से मेरी मांग है कि इस पर शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही हो और अगर आवश्यकता पड़ी तो उक्त प्रकरण को वो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष ले जाएंगी।

वहीं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों का हाल चाल लिए।

पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि उनका परिवार दशकों से उदासीन संगत आश्रम के अंतर्गत निर्मित भवनों में किराएदार के रूप में रह रहे हैं, पूर्व में महंत बाबा प्रयागदास जी (जिनकी कुछ वर्ष पूर्व में मृत्यु हुई)  तक के रहते हुए उन्हें कभी किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। वर्तमान में आश्रम के महंत बाबा शीतलदास है।

व्यापारियों ने बताया कि अभी कुछ दिन से विपक्षियों के द्वारा उन्हें और उनके परिवारजनों को डराए धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने कहा कि धर्मेंद्र कुमार उर्फ राजू चौधरी पर समाजवादी पार्टी संगठन को कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें संगठन से निष्कासित किया जाना चाहिए।

उन्होंने पीड़ित व्यापारियों से कहा कि किसी भी अप्रिय घटना होने की आशंका प्रतीत होने पर फौरन 112 डायल करके पुलिस सहायता प्राप्त करें। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जारी 1090 विमेन हेल्पलाइन का भी प्रयोग किया जा सकता है।

नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द इस प्रकरण पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता तो संगठन वृहद आंदोलन को बाध्य होगा।

विदित हो कि उक्त सम्पत्ति के 9 फर्जी बैनामे हुए है जिसमें से दो हिस्से जिसमें दुकान और आवासीय मकान निर्मित है का विक्रय किया जा चुका है, जिसमें पहला हिस्सा 39 लाख 60 हजार रुपए में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनऊ नाका रेलवे क्रॉसिंग के सामने स्थित खालसा लाउडस्पीकर सेंटर के मालिक सरदार जगदीप सिंह उर्फ राजू निवासी कृष्णानगर खैराबाद तथा दूसरा हिस्सा 21 लाख रुपए में दीपा शुक्ला पत्नी मनोज शुक्ला (पंडित जी टूल वाले निकट दुर्गा मार्केट) निवासी पुरानी हनुमान गढ़ी लखनऊ नाका के नाम पर बैनामा हुआ है।

बाकी 7 बैनामे धर्मेंद्र कुमार उर्फ राजू चौधरी द्वारा अपनी पत्नी गीता अग्रहरि, संतोष चौधरी द्वारा अपनी पत्नी ज्योति चौधरी और ताड़कनाथ, सोमनाथ और अमरनाथ द्वारा अपने बड़े भाई लोकनाथ अग्रहरि के नाम पर दान पत्र विलेख द्वारा किए गए हैं।

इस मौके पर भाजपा नेत्री भावना सिंह, प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल हिमांशु मालवीय, मंजू सागर कसौधन, गोपालजी सोनी, अमरचंद्र साहू, भोला सोनी, मनीष कसौधन, हरजीत कौर, मनप्रीत सिंह, भगवंत कौर, सतवंत कौर, राजकुमारी विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post