ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

घर से लापता युवक का कलवारी टांडा पुल के पास मिला बाइक व कपड़ा, - नदी में कूदने की आशंका.


संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .



कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव से लापता एक युवक का बाइक, कपड़ा व बैग कलवारी टांडा पुल के पास मिला है। युवक की सरयू नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।

      सुअरहा गांव निवासी 27 वर्षीय हर्षित मिश्र शनिवार की शाम से ही लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की किन्तु हर्षित का कहीं कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह कलवारी टांडा पुल के पास युवक की बाइक, कपड़ा व बैग मिला। परिजनों ने पहचान करते हुए हर्षित की सरयू नदी में छलांग लगाने की अशंका जता रहे है। फिलहाल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। नदी की तेज धारा और गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौती बनी हुई है।

     घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच कर लगातार रोते-बिलखते देखे गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर पुल के पास जमा हो गए हैं। फिलहाल युवक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post