ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने उठाया बड़ा कदम, गांव में पसरा मातम, जानें पूरा मामला.

 



महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली के एक युवक ने पारिवारिक कलह से त्रस्त होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डुबो दिया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है।

खबर के अनुसार, मृतक युवक की पहचान ठूठीबारी कोतवाली के चटिया गांव निवासी के रूप में हुई है, जो बीते कुछ दिनों से घरेलू तनाव से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद को लेकर वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।शुक्रवार की देर शाम युवक ने अकेले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देखा, घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।


वहीं घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी नवनीत नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

       प्रभारी महराजगंज 

           कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post