संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-दिनांक-25/07/2025 को ऑपरेशन क्लीन अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल-सात लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-01 के पश्चिमी पश्चिमी छोड़ न्यू पार्किंग एरिया के पास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमश (01.) रोहित कुमार वर्मा, उम्र 22 वर्ष, पि०-जयराम वर्मा, सा० बैरिया, थाना-डॉक्टी, जिला-बलिया (उ०प्र०) (02.) चंदन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पि०-नरेश पासवान, सा० लालसे बिगहा, थाना-कल्पाहा, जिला-जहानाबद (03.) सुरेन्द्र कुमार, उम्र-22 वर्ष, पि०-बाढ़व यादव, सा०-बुमेर, थाना-बराचट्टी, जिला-गया (04) विकास कुमार, उम्र-21 वर्ष, पि०-रामलखन यादव, सा०-सलखुआ बजार, थाना-सलखुआ बजार, जिला सहरसा (05.) भरत कुमार, उम्र-22 वर्ष, पि० वासुदेव मंडल, सा०-आजमनगर कुशीयार गाँव, थाना अररिया, जिला-अररिया (06.) संतोष कुमार, उम्र 20 वर्ष, पि०-जगरनाथ पासवान, सा०-सिमली छोटी मंदिर, थाना-मालसलामी, जिला-पटना (07.) धन्नजंय कुमार, उम्र 26 वर्ष, पि० परामनंद पासवान, सा०-जलालपुर, थाना-चंडी, जिला-नालंदा बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 07 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है। इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-556/25, दिनांक-25/07/25, धारा-303(2)/317(5)/112 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन क्लीन में पकड़ाये अपराधिक इतिहास) 01. रेल थाना खगड़िया कांड सं0-19/23, दिनांक-13/02/23
02. रेल थाना गया कांड सं0-15/25, दिनांक-14/01/25, धारा-303 (2)/317(2) बी०एन०एस०
07 स्कीन टच मोबाईल (कुल अनुमानित राशि लगभग 1,05,000/- रूपये)
पटना ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी खोये 101 मोबाईल को बरामद कर वास्तविक धारक को लौटाये गये।
दिनाक-25/07/2025 राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल याना/रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों द्वारा खोये पोरी गए मोबाईलों का तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए वास्तविक मोबाईल धारक को लौटाया गया है। रेल पुलिस पटना द्वारा अब तक निम्न रूपेण खोये चोरी गये गोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि-सम्मत् तरीके से लौटाया गया है।इस प्रकार अब तक लौटाये गये कुल-2921 मोबाईलों का अनुमानित राशि लगभग-4,38,15,000/-रूपये (चार करोड़ तेईस लाख रूपये) है।