ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गया जनपद में पितृपक्ष मेला को लेकर जनपद पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में संयुक्त बैठक हुआ संपन्न।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP-आज दिनांक 25/07/2025 को पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों को लेकर जनपद पदाधिकारी शशांक शुभंकर गया वरीय पुलिस अधीक्षक, आनंद कुमार गया की संयुक्त अध्यक्षता में गया रेलवे स्टेशन परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), रेलवे/जीआरपी/आरपीएफ के वरीय पदाधिकारीगण, मेला समिति के सदस्यगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था तथा निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु गया पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा जानकारी दी गई कि संपूर्ण मेला क्षेत्र, स्टेशन परिसर एवं प्रमुख मार्गों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा नियंत्रण कक्ष को 24x7 सक्रिय रखते हुए रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। भीड़ प्रबंधन, सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए अस्थाई थाना की स्थापना, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, हेल्प डेस्क, खोया-पाया केंद्र तथा सूचनात्मक साइनेज की समुचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, क्विक रिस्पॉन्स टीम एवं महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियंत्रण हेतु डायवर्शन प्लान तैयार कर लागू किया जाएगा तथा सिविल ड्रेस में विशेष पुलिस टीमों के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाएगी। बैठक के उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी द्वारा स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, पार्किंग स्थल एवं शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अप्रोच सड़कों को 15 अगस्त तक समतल एवं जलजमाव मुक्त किया जाए, स्टेशन परिसर में साफ-सफाई बनी रहे तथा पेयजल एवं साइनेज की पर्याप्त और स्पष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 


 

वरीय पदाधिकारीयों ने सम्बोधन में कहा की गया पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस पदाधिकारी या नियंत्रण कक्ष को दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post