डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11:- डेहरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक स्थित जे डी एस पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल्स एंड राष्ट्ररत्न एसोसिएशन की बैठक तिलौथू प्रखंड के विद्यालय संचालकों के साथ कि गयी। बैठक की अध्यक्षता उमेश शुक्ला जी के द्वारा की गई। बैठक की शुरुआत में जे डी एस पब्लिक स्कूल के संचालक विजय सिंह ने सभी विद्यालय संचालकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया । डी पी एस स्कूल के संचालक समरेंद्र कुमार समीर ने एसोसिएशन के उद्देश्य पर चर्चा की । चर्चा करते हुए कहा कि जिला के सभी प्राइवेट स्कूल को आपस मे जोड़कर उन्हें एक समान अधिकार दिलाना संगठन का कर्तव्य होगा। जिला अध्यक्ष अरविंद भारती ने कहा कि यदि विभाग द्वारा किसी भी कार्य को करने में अड़चन आ रही हो तो एक साथ सभी स्कूल मिलकर उसका निष्पादन करेंगे। सभी विद्यालय संचालकों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि हम एसोसिएशन के साथ है और कन्धा से कंधा मिलाकर चलेंगे। सरस्वती शिशु केंद्र जयनगरा के संचालक उमेश शुक्ला ने एक चरितार्थ कहावत के साथ कहा कि "संघे शक्ति कलयुगे"। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में कई संगठन आये और गए सभी ने कहा कि हम विद्यालय के उत्थान का कार्य करेंगे लेकिन इसपर सभी संगठन निष्क्रिय साबित हुए, लेकिन मुझे आशा है कि प्राइवेट स्कूल्स एंड राष्ट्ररत्न एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेश्वर सिंह , प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार, आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर डेहरी के निदेशक आनंद सिंह, समरेन्द्र कुमार समीर, और प्रशांत कुमार के नेतृत्व में यह संगठन अपने उद्देश्यों पर खरा उतरेगा। आयुष मेमोरियल स्कूल के संचालक दीपक कुमार ने उमेश शुक्ला के बातों का समर्थन करते हुए कहा कि जब नेतृत्व मजबूत होगा तो सभी संचालक भी मजबूत होंगे। बैठक के अंत मे उपस्थित सभी विद्यालय संचालकों की सहमति से कमिटी के गठन भी किया गया, जिसकी औपचारिक घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार के अध्यक्षता में की जाएगी।
बैठक में जी एल एकेडमी के संचालक संजय कुमार, जी एन पी एस स्कूल के संचालक हरि प्रपन्न शर्मा, गोल किड्स के संचालक सुनील पांडेय, ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के संचालक करुणा कुमार, सरस्वती ज्ञान मंदिर के संचालक मनोज सिंह, आइडियल पब्लिक स्कूल के संचालक विकास कुमार, वी एस पब्लिक स्कूल के संचालक कुमार रोहित, गुरुकुल इंग्लिश स्कूल के संचालक धीरज प्रताप, प्रभा एकेडमी के संचालक शशि रंजन सिंह ,जीवन उत्सव स्कूल के संचालक मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे।