महराजगंज-पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना / अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड / वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी कार्यवाही करते हुए दिनांक 10/07/2025 को वांछित अभियुक्त को केएमसी मेडिकल कालेज के सामने सड़क से गिरफ्तार किया गया।
रामकुमार यादव अपने साथी प्रवीन लखनऊ के साथ मिलकर 4000 से 5000 रूपया प्रति व्यक्ति से लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगो से धोखाधडी करना।
अभियुक्तगण का विवरण-रामकुमार यादव पुत्र ब्रम्हा प्रसाद यादव निवासी एकसड़वा पोस्ट एकसड़वा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज ।मुअसं027/2025,धारा316(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/351(3)/61(२)A से कई धाराओं में अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
गिरप्तार करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज , उ0नि0 अमित यादव,हे0का प्रफुल्ल कुमार यादव,हे0का0 कृष्णा सिंह,हे0का0 अभिनव सिंह।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.