ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिशुनपुर गबडुआ की नहर में कूदकर वृद्ध महिला ने जान देने का किया प्रयास,ग्रामीणों ने बचाया जान.

 


महाराजगंज:-घुघली थाना अंतर्गत बिशनपुर गबडुआ के पास स्थित नहर में एक वृद्ध ने जान देने के प्रयास से चलांग लगा दी ।जिनको मौके पर मौजूद लोगों  द्वारा बचा लिया गया। खबर के अनुसार बिशनपुर गबडुआ स्थित नहर में एक वृद्ध महिला गृह कलह की वजह से जान देने के प्रयास में नहर में छलांग लगा दी,मौके पर  उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने पर ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकाला और पीआरबी 112 को सूचित किया ।पीआरबी 2567 की सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराही सहित तत्काल मौके पर पहुंचे महिला का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कहा गया तो महिला ने स्वास्थ्य परीक्षण करने से इनकार किया ।उसके बाद पूछताछ में वृद्ध महिला द्वारा अपना नाम रामगति पत्नी रामधनी यादव निवासी ग्राम सिसवा राजा थाना भिटौली जनपद महाराजगंज उम्र करीब 65 वर्ष बता रही थी ।नहर में कूदने का कारण पूछने पर वृद्ध महिला अपने को गृह कल से जान देने की बात कर रही । इस घटना की सूचना जरिए मोबाइल परिजनों को दी गई।

          प्रभारी महराजगंज 

             कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post