ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महराजगंज के दो युवा बने महादेव के जबरा भक्त, स्केटिंग से कर रहे 1800 किमी लंबी कांवड़ यात्रा.



  

महराजगंज:- सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और देशभर में भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं।इसी बीच महराजगंज जनपद के दो युवको ने ऐसी पहल की है, जो हर किसी को हैरत में डाल रही है।  शिकारपुर चौराहे से दो युवको ने स्केटिंग के जरिए करीब 1800 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा पर निकले हैं।यह यात्रा न सिर्फ उनकी श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का भी संदेश देती है।

हरखपुरा गांव से स्केटिंग करते हुए निकले रितेश और गौतम ने अपने साथ भारत का तिरंगा और सनातन धर्म का ध्वज भी थामा है। इनका सफर अयोध्या, हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगा। चारधाम यात्रा की तरह यह यात्रा कई कठिन रास्तों से होकर निकलेगी, लेकिन इन युवको का जज़्बा हर चुनौती को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


रितेश प्रजापति ने बताया कि सावन के महीने में लोग पैदल कांवड़ यात्रा करते हैं, लेकिन उन्होंने इसे अलग तरीके से करने का निर्णय लिया है। उनका उद्देश्य स्केटिंग जैसे आधुनिक माध्यम से सनातन धर्म की महिमा को जन-जन तक पहुंचाना है.

इन युवको की यह पहल न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह देश के युवको को संस्कृति से जुड़ने और फिटनेस को जीवन में अपनाने का भी संदेश देती है। रास्ते भर लोग इनके इस अनोखे संकल्प से प्रभावित होकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

          प्रभारी महराजगंज

               कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post