ATH NEWS 11:-चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं माननीय राज्य सभा सांसद डॉ.भीम सिंह के द्वारा अकोडीगोला प्रखंड मुडियार में चंद्रवंशी चौपाल का पुजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया.जिसमे रोहतास जिला अध्यक्ष बबलु सिंह साथ हि उपस्थित अकोढ़ी गोला प्रखण्ड अध्यक्ष विजय सिंह चंद्रवंशी महामंत्री विजेंद्र चंद्रवंशी
इस पुण्य कार्य से सभी अतिपिछड़ा और चंद्रवंशी बंधु खुशी का लहर छा गया. इधर औकौड़ी गोला प्रखंड मुडियार में चंद्रवंशी चेतना मंच का चौपाल का भूमि पूजन किया गया चंद्रवंशी चेतना मंच के अध्यक्ष बबलू कुमार चंद्रवंशी ने इस कार्य क़ो संपन्न किया.
