संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 06/08/2025 वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनका भाई अपने मित्र से मिलने गंगटी बाजार जा रहा था। इसी दौरान इमामगंज थानांतर्गत बगिया मोड़ के पास से कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा संध्या करीब 03:00 बजे इनके भाई का अपहरण कर लिया गया और फिरौती हेतु 8 लाख रुपया की मांग की गई।
इस संबंध में इमामगंज थाना कांड संख्या-239/25, दिनांक 06/08/2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी एवं अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें इमामगंज छकरबंधा मैगरा भदवर थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनिकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। विशेष टीम द्वारा त्वरित तकनीकी अनुसंधान, संभावित ठिकानों की पहचान, एवं गुप्त सूचना के आधार पर छकरबंधा के पिछुलिया जंगल में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस की इस प्रभावी एवं सतत दबावपूर्ण कार्रवाई के परिणामस्वरूप अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं द्वारा भयवश मुक्त कर दिया गया। तत्पश्चात अपहृत युवक मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान, पि० फजलु खान, सा०-थाना कोठी, जिला गया को इमामगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत नकटी पुल के पास से सकुशल बरामद किया गया।
अपहृत युवक से संक्षिप्त पूछताछ एवं प्राप्त तथ्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना पूर्व नियोजित थी, जिसमें कई लोगों की संलिप्तता रही है। घटना में प्रयुक्त वाहन एवं कुछ संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की गई है, जिसके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।