ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

12 घंटे में सकुशल लौटे लापता तीन मासूम, बस्ती पुलिस की तत्परता से परिजनों की आँखों में चमकी उम्मीद.

 



थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.


ATHNEWS 11 GROUP  LALGANJ :- लालगंज क्षेत्र से रविवार को लापता हुए तीन मासूम बच्चों को पुलिस ने “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत मात्र 12 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। बच्चों के सुरक्षित लौटने की खबर मिलते ही खरवनिया गांव में हर्ष और भावुकता का माहौल बन गया। परिवारजनों की आँखों में जहाँ रातभर की बेचैनी और चिंता झलक रही थी, वहीं सुबह जब पुलिस बच्चों को लेकर पहुँची तो उन आँखों में राहत और विश्वास की चमक लौट आई। मिल रही जानकारी के मुताबिक खरवनिया निवासी कुशमावती पत्नी ईश्वरचंद्र ने 24 अगस्त की रात करीब 10 बजे थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मंटू (14 वर्ष), बेटी का बेटा मनी (6 वर्ष) और पट्टीदार की बेटी का बेटा प्रिंस (9 वर्ष) सुबह करीब 10 बजे साइकिल से घूमने निकले थे। दिन ढलते-ढलते जब बच्चे घर नहीं लौटे तो घरवालों की बेचैनी बढ़ गई। रिश्तेदारों, नातेदारों और आसपास के गांवों में बच्चों को ढूँढा गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तत्काल टीम गठित कर “ऑपरेशन त्रिनेत्र” शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत आसपास के सीसीटीवी फुटेज, बच्चों की तस्वीरें, सोशल मीडिया नेटवर्क और स्थानीय मुखबिर तंत्र का सहारा लिया गया। रातभर पुलिस की टीमें संभावित रूटों और चौराहों पर बच्चों की तलाश में जुटीं। लगातार प्रयासों का नतीजा सुबह करीब 9:45 बजे सामने आया। पुलिस टीम ने संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के कुसहवा चौराहे पर तीनों बच्चों को सकुशल पा लिया। बच्चों को बरामद कर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की निगरानी में परिजनों को सौंप दिया गया। सौंपने के बाद जैसे ही बच्चों की सुरक्षित घर वापसी हुई, खरवनिया गांव में जश्न जैसा माहौल बन गया। परिजन अपने बच्चों को देख गले लगकर रो पड़े। खुशी और भावनाओं से भरी आवाजें गाँव के हर कोने से सुनाई दीं। बच्चों की मासूम मुस्कान ने पूरे गांव का माहौल बदल दिया। वहीं गाँव के लोगों ने लालगंज पुलिस और एसपी बस्ती की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि “आज पुलिस ने यह साबित कर दिया कि सही समय पर उठाया गया कदम कितनी बड़ी राहत ला सकता है। सफलता हासिल करने वाली ऑपरेशन त्रिनेत्र की टीम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार, निरीक्षक अपराध/विवेचक थाना लालगंज राजेश विश्वकर्मा, उप निरीक्षक देवी शरण यादव, शैलेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, सुरेंद्र तथा कांस्टेबल विजय यादव, रोहित व मृत्युंजय शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post