गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरिया गाँव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया। प्रखण्ड के उत्तरी भाग के जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी के नेतृत्व में सोमवार को कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बिजली ग्रिड समीप कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर धरना देकर ढबरिया गांव के सड़क निर्माण हेतु नाराजगी व्यक्त की। विदित है कि कांडी ग्रिड से होकर ढबरिया गांव जाने वाली लगभग दो किमी लम्बी कच्ची सड़क में वर्षा के कारण जल जमाव व कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे उक्त सड़क से होकर छोटी-बड़ी वाहनों का आना-जाना तो दूर राहगीरों व ग्रामीणों को पैदल पांव आने जाने में हाथ में चप्पल-जूता लेकर जाने को विवश हैं। जिसको ले कर सड़क पर ग्रामीणों के साथ बैठी जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी ने बताया कि आजादी के 79 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद उक्त गांव के ग्रामीण बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की अति महत्वपूर्ण सड़क की पीसीसी निर्माण कार्य हेतु झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित व मौखिक आवेदन देकर सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई, किंतु इस विषय पर किसी ने पहल नहीं किया।जिला पार्षद ने कहा कि मुझे जिप सदस्य बने 3 वर्ष हो गया लेकिन अपने घर जाने के लिए एक अदद सड़क नहीं बनवा सकी।उक्त सड़क को बनवाने के लिए जिला से लेकर मंत्री ,मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी हूँ लेकिन आज तक कुछ नही हुआ। मैंने पीएमओ को भी इस सड़क के निर्माण के लिए लिखी हूँ लेकिन कोई कार्रवाई नही हुआ।इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा की इस समस्या की समाधान हेतु वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा ताकि सड़क की समस्या को दूर किया जा सके। बीडीओ के आश्वासन के बाद लगभग आधा घण्टा बाद धरना समाप्त हो गया।
मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, राजू राम, विजय राम, कमलेश राम, रीमा देवी, आशीष राम, आरती देवी, फूलमती देवी, जगती देवी, उमेश राम, सुशीला देवी, नीतू देवी के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे।