संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 24/08/25 को एक एन.आर.आई. महिला उम्र-45 वर्ष पिता- निवासी-कॉलनी हैदराबाद-500085, तेलंगना भारत तथा एन.आर.आई पता -संयुक्त राज्य अमेरिका रेलवे सुरक्षा बल गया पर समय 17ः00 बजे उपस्थित हुई और राजकीय रेल पुलिस डेहरी ऑन सोन मे दर्ज एफ.आई.आर. 00(05)/25 दिनांक 24/08/25 अन्तर्गत 304(2) बी.एन.एस. को दिखाकर बोला कि मै एन.आर.आई. हुॅ और भारत घुमने आई थी दिनांक 24/08/25 को ट्रेन नं0-13152 जम्मु तवी-कोलकाता एक्सप्रेस में पी.एन.आर. नम्बर-2718156859 के अनुसार कोच संख्या-ए-1, के बर्थ संख्या-7 पर अयोध्या धाम से डेहरी ऑन सोन की यात्रा पर थी यात्रा के दौरान वाराणसी-काशी के बीच समय लगभग 12ः40 से 01ः15 बजे के बीच मेरा आई-फोन 14 प्रो मैक्स, एअरपोड व 15000 रुपया नगद चोरी हो गया है मेरा सहयोग किजिए उक्त मोबाईल मे मेरा अति महत्तपुर्ण गोपनिय डाटा है। उक्त एन.आर.आई. के निवेदन तथा मामले की गम्भिरता के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही करते हुए नि.प्र. बनारसी यादव, उ.नि. जावेद एकबाल, स.उ.नि. मोहम्मद खुर्षिद खॉ, प्र.आ. एस.के.राय सभी रे.सु.ब.पोस्ट गया, निरीक्षक चन्दन कुमार, आ.दिपक ओझा दोनो अ.आ.शा. गया व स.उ.नि. सुनिल कुमार शर्मा रा.रे.पु. गया सभी का एक संयुक्त टिम गठित कर तकनिक व पारम्परिक तरीको का प्रयोग कर द रॉयल सहदेव वेन्यु लखनपुर, सामने रसलपुर हाई स्कुल, गया-नवादा रोड गया पहुॅचा गया तथा स्थानिय थाना मुफस्सिल को सुचित करते हुए उक्त होटल के रुम नं0-206 मे ठहरे हुए गेस्ट किशोर उम्र-30 वर्ष पिता-भीखा निवासी मकान नं0-120, वार्ड नं0-13 ग्राम+पोस्ट-बोरुमऊ, थाना-मडियॉव, जिला-लखनऊ उ0प्र0 आधार-मो0- के रुम को चेक करने पर किशोर के ब्राउन रंग के लेदर के पिठ्ठु बैग से चोरित आई-फोन 14 प्रो मैक्स, एअरपोड व 14000 रुपया घटना की सुचना मिलने के 24 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया । मौके से पिडित एन.आर.आई. को विडियो काल करके बरामद सामान का पहचान कराया गया उन्होने पहचान किया कि यह मेरा चोरित सामान है। चोरित सामान का पिडिता से पहचान सुनिश्चित होने के बाद मौके का समुचित कार्यवाही कर चोरित सामान को नियमानुसार बकायदा जप्त किया गया तथा उक्त व्यक्ति को डिटेन गिरफ्तार किया गया । व्यक्ति के डिटेन गिरफ्तार तथा सामान को बरामद करने की सुचना उक्त होटल के मैनेजर, स्थानिय थाना मुफस्सिल गया, रा.रे.पु.डेहरी ऑन सोन व राजकीय रेल पुलिस बनारस को दिया गया।मौके का कार्यवाही करने उपरान्त मुल्जिम पाक-साफ हालत मे, बरामद सामान, मय् कागजात तथा राजकीय रेल पुलिस डेहरी ऑन सोन से बंद लिफाफा मे प्राप्त एफ.आई.आर. को उचित कार्यवाही वास्ते राजकीय रेल पुलिस थाना बनारस को सुपुर्द किया जायेगा ।
====================
गया प्लेटफार्म नंबर 6/7 से एक अभियुक्त को चोरित मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 25/08/25 को ऊ.नि. जावेद इकबाल, प्रधान आरक्षी एस.के. राय,आरक्षी अमित कुमार और आरक्षी आर.के.सिंह, सभी रेसुब पोस्ट गया, सीआईबी गया के आरक्षी नवीन कुमार,आरक्षी सुनील कुमार सीपीडीएस टीम गया साथ जीआरपी गया की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अपराधी गतिविधि किया जा रहा था। इसी क्रम में समय 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06,07 पर एक व्यक्ति दौड़कर भाग रहा था जिस पर शक होने पर बल सदस्यों द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। इतने में एक महिला यात्री पीछे से दौड़कर आई और बताई कि वह गया से पटना जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या 6,7 पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी और इसी क्रम में उनके बैग में रखे मोबाइल को उक्त व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेकर भाग रहा था। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश सिंह उम्र 20 वर्ष पिता विजय सिंह पता तोलरा,थाना रेहेला, जिला पलामू (झारखंड) बताया तथा उसकी तलाशी ली गई तो महिला यात्री का चोरी किया हुआ एक अदद मोबाइल सैमसंग कंपनी का बरामद हुआ। मौके की कार्रवाई कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां महिला यात्री द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 253 /25 दिनांक 25/08/25 अंतर्गत धारा303(02) 317(02) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया। बरामद एवं जप्त मोबाइल का कीमत 30,000 रुपया।है