ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रेल एसपी पटना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की करीब 4/5 मोबाईल के साथ सात अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-विशेष खबर इनबॉक्स में।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP-दिनांक 3/8/2025 को चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-04/05 पश्चिमी छोर के पास छ-सात व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पूछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया गया। नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः - (01) निरंजन पाण्डेय, उम्र-30 वर्ष, पि० स्व० जनार्दन पाण्डेय, सा० रूस्तमपुर, थाना-हुलासगंज, जिला-जहानाबद (02) रोहित कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि० संजय प्रसाद उर्फ बिहारी, सा० उत्तरनामा, थाना-रहुई, जिला-नालंदा (03) राहुल कुमार, उम्र 23 वर्ष,पि० राजो बिन्द, सा० वैरमचक नदौल, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना (04) नितिश कुमार, उम्र-19 वर्ष,पि० विजय तेली, सा०-कमला नेहरू नगर, थाना कोतवाली, जिला-पटना (05) राजु कुमार, उम्र-30 वर्ष,पि०-छोटन राम्, सा० गुरुदेव टोला, थाना-मोकामा, जिला-पटना (08) बिट्टु कुमार, उम्र-25 वर्ष, पि० ललन केवट, सा०-जाना, थाना सारे, जिला-नालंदा (07) चंचल कुमार, उम्र-22 वर्ष,पि० गोरख राय, सा० भदवर, थाना-चाँदी, जिला-भोजपुर बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सनी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 07 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल को बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।


इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सी-573/25, दिनांक-03/08/25, धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112(2) बी०एन० एस० दर्ज कर अचतर कार्रवाई की गई।

पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अपराधिक इतिहास।



01. मसौढ़ी थाना पटना कांड सं0-98/22, दिनांक-28.02.22, धारा-341/323/354/504

/506/34 भा०व०वि० एवं 3(1) (r) sc/st Act

02 . रेल थाना जहानाबाद कांड सं0-98/22, दिनांक-16/10/22, धारा-379/411 भा०द०वि०

03. रेल थाना गया कांड सं0-143/22, दिनांक-29/03/22, धारा-379/411/414 भा०द०वि०

04. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पटना कांड सं०-10/24, दिनांक-11/06/24, बारा-3RP (UP) Act

बरामद सामानः- 07 स्क्रीन टच मोबाईल, (कुल अनुमानित राशि लगभग 105,000/- रूपये)

Post a Comment

Previous Post Next Post