संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP-दिनांक 04/08/2025 को रोशनगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि गुंजा देवी, पति रामाशीष यादव, सा० मैगनाडीह, थाना रोशनगंज, जिला गया को उनके पति द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए रोशनगंज थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया। घायल गुंजा देवी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांके बाजार ले जाया गया, जहाँ से बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया रेफर किया गया, परंतु रास्ते में उनकी मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के त्वरित गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 एवं रौशनगंज थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। सूचना संकलन के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए सूचना मिलने के महज 04 घंटे अंदर इस कांड के एकमात्र अभियुक्त मृतिका के पति रामाशीष यादव, पि० सोहराई यादव, सा० मैगनाडीह, थाना रोशनगंज, जिला गया को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि पारिवारिक विवाद को लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिस दौरान उसने आवेश में आकर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में रोशनगंज थाना कांड सं0 119/25, दिनांक 04/08/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
रामाशीष यादव,पि० सोहराई यादव, सा० मैगनाडीह, थाना रोशनगंज, जिला गया।