ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

संयुक्त चुनाव आयुक्त शम्भू कुमार ने हरनीचक पटना काउंट मैटी इलेक्ट्रो होमियोपैथी कौंसिल का किया उद्घाटन.




एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ़ मीडिया :- आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को काउंट मैटी इलेक्ट्रो होमियोपैथी कौंसिल, हरनीचक, पटना (बिहार) का विधिवत उद्घाटन शम्भू कुमार, संयुक्त चुनाव आयुक्त, बिहार सरकार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह दिन के 3 बजे फीता काटकर सम्पन्न हुआ।



उद्घाटन भाषण:------------

उद्घाटन भाषण में शम्भू कुमार ने बताया कि इस कौंसिल के माध्यम से इलेक्ट्रो होमियोपैथी से जुड़े चिकित्सकों द्वारा देशहित में आमजनता को सेवा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह एक कारगर और चमत्कारिक चिकित्सा पद्धति है, जो लोगों के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।


कौंसिल की गतिविधियाँ:-------

कौंसिल के सचिव डॉ. रौशन राकेश ने बताया कि यह संस्थान विभिन्न प्रकार के कोर्सों का प्रशिक्षण प्रदान करती है। इसके अलावा, यह संस्थान विभिन्न कॉलेजों को कोर्स संचालित करने की मान्यता देने की व्यवस्था भी करती है। संस्थान में विभिन्न असाध्य रोगों का चिकित्सा, दवा और पुस्तकों की भी व्यवस्था की जाती है।



उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:------

- डॉ. एन. के. झा (उपाध्यक्ष)

- डॉ. रौशन राकेश (सचिव)

- डॉ. अजीत कुमार

- डॉ. अभय कुमार

- डॉ. अनिल कुमार

- डॉ. नूपुर राकेश

- डॉ. नलिनी राकेश

- डॉ. सरिता मिश्रा

- आर. के. अस्थाना

- डॉ. जे. मंडल


अध्यक्षीय भाषण:------

अध्यक्षीय भाषण में डॉ. अनिल कुमार झा ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर कौंसिल के सभी सदस्यों और प्रेस प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।


समापन:----

उद्घाटन समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने कौंसिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post