ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बाइक सवार को साइकिल बचाते वक्त हुआ हादसा, मां-बाप और 5 साल के बेटे को रेफर किया गया अस्पताल ।


थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11 MEDIA GROUP LALGANJ:- कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित गौसपुर बाजार में रविवार को एक सड़क दुर्घटना हुई। एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए।


हादसे में तीन लोग घायल हुए। इनमें गोविन्द (30 वर्ष), उनकी मां उषा देवी (70 वर्ष) और उनका बेटा गौरव (5 वर्ष) शामिल हैं। तीनों घायल संतकबीर नगर जनपद के शनिचरा बाजार, थाना धनघटा क्षेत्र के रहने वाले हैं।


सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कलवारी ले जाया गया। वहां उनका इलाज जारी है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर अचानक साइकिल सवार के आने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post