ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना रेलवे स्टेशन पर मोबाईल एवं आभूषण चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्य मोबाईल के साथ गिरफ्तार।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।




ATH NEWS 11 GROUP:-दिनांक-21/08/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० दिल्ली इन्ड साईड आर०ओ०बी० के नीचे सात-आठ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम क्रमशः (01) शंकर सिंह, उम्र-25 वर्ष,पि०-सुरजन सिंह, सा०-बलरामपुर, थाना-कालीटोला, जिला-पुरुलिया (पं० बंगाल) (02) नारंग सिंह, उम्र-19 वर्ष, पि०-स्व० श्रीमान सिंह, सा०-चुट्टी बलरामपुर, थाना-कालीटोला, जिला-पुरुलिया (पं० बंगाल) (03) नो० सहजाद अंसरी, उम्र 62 वर्ष, पि० मो० जमालुद्वीन, सा०-चम्पानगर, थाना-नाथनगर, जिला-भागलपुर (04) सोनु कुमार, उम्र-25 वर्ष, पि०-कलेसर राम, सा०-इस्लामपुर, थाना-इस्लामपुर, जिला-नालंदा (05) मोनु कुमार, उम्र-19 वर्ष, पि० राजीव महतो, सा०-हसनचक, थाना-हरनौथ, जिला-नांलदा (06) लक्की कुमार, उम्र 18 वर्ष, पि० कन्हैया साव. सा०-नौरत्त्नपुर, थाना-कंकरबाग, जिला-पटना (07) छोटु कुमार, उम्र 24 वर्ष,पि० स्व० खीरा राम, सा० काशीमपुर दाही, थाना-आथमलगोला, जिला-पटना (08) सर्वेश कुमार, उम्र-27 वर्ष, पि०-मनोज मंडल, सा०-बाराटेनी, थाना-उदाकिशनगंज, जिला-मधेपुरा बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 08 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-612/25. दिनांक-24/08/25, धारा-303(2)/317(2)/317 (5)/112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।


पकड़ाये सभी अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास।

 इस्लामपुर थाना नालंदा कांड सं0-516/21, दिनांक-06/10/21, धारा-341/323/325/305/504/34 भा०द०वि०रेल थाना बख्तियारपुर कांड सं0-36/22, दिनांक-01/04/22, धारा-379भा०८०वि०उदाकिशंगंज थाना मधेपुरा कांड सं0-261/23, दिनांक 12/08/23, धारा-341/323/324/379/504/506/ 34 भा०द०वि०उदाकिशंगंज थाना मधेपुरा कांड सं0-286/24, दिनांक-23/08/24, घारा-303 (2) बी०एन०एस० रेल थाना पटना जं० कांड सं0-877/24, दिनांक-16/12/24, धारा-305/317(2)/317(5)/3(5) बी०एन०एस०

रेल थाना पटना जं० कांड सं0-237/25, दिनांक 02/04/25, धारा-303(2)/111/112 बी०एन० एस०

बरामद सामानः- 08 स्क्रीन टच मोबाईल, (कुल अनुमानित राशि-लगभग 1,20,000/- रूपये।

Post a Comment

Previous Post Next Post