ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नबीनगर प्रखंड क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीण और व्यवसायिक में दहशत के माहौल।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 24/08/205 नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के माली थानाक्षेत्र में माली मोड़ पर सूरज ज्वेलर्स में दीवाल में सेंध लगाकर चोरी के घटना का अंजाम दिया। प्रत्येक दिन के तरह व्यवसायी अपनी दुकान रात में बंद कर घर चला गया। इधर रात में चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लाखो के ज्वेलर्स,नगदी और किमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब लोगों ने देखा तो माली थाना को सूचना दिया, सूचनोपरांत माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दुकान मालिक चरण बाजार निवासी सुनील कुमार जब दुकान पर पहुंचे तो देखकर होश उड़ गये। दुकान के दिवाल में सेंधमारी किया हुआ है और दुकान के अंदर सामान तीतर बीतर किया हुआ है।


दुकान मालिक सुनील कुमार ने बताया कि सात किलो चांदी का ज्वेलर्स, नगदी एक लाख रुपए और पीतल फूल के कीमती सामान चोरों ने चूरा लिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने काण्ड संख्या 162/25 दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गश्त थी, तो शाहपुर मोड़ के पास दो साइकिल पर दो सब्बल ब्लेड पुरानी नोट और कुछ कपड़े मिला, जिससे आशंका लग रहा है कि यह चोरी में उपयोग किया गया होगा। स्थिति के गंम्भीरता देखते हुए थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल को तत्काल सुचना दिया। पुलिस अधीक्षक ने एस आई टी का गठन सदर एक एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व किया।


नबीनगर प्रखंड क्षेत्रों में लगातार चोरी के घटनाक्रम से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं।


2 अगस्त नबीनगर न्यू एरिया में सीधी विनायक ज्वेलर्स दुकान में चोरी के घटना का अंजाम दिया।

5 अगस्त माली थानाक्षेत्र के बैरिया बाजार में निशा ज्वेलर्स और मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में एक ही रात में निशाना बनाया।


टंडवा थाना क्षेत्र 13 अगस्त को रामनगर में 


24 अगस्त को माली थाना क्षेत्र के माली मोड़ पर।


इस तरह लगातार व्यवसायिक के लक्ष्य बनाकर चोरी के घटनाक्रम से व्यवसायी के हौसले पस्त होते जा रहे हैं, और चोरों को हौसला बुलंद होते जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post