संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .
लालगंज - लालगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही बुजुर्ग गांव निवासी इंदू देवी पत्नी अनिल कुमार ने थाने पर सुनवाई न होने के कारण पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए गए शिकायती पत्र में कहा है। हम प्रार्थिनी अपने घर पर शुक्रवार को सुबह घर में अकेली खाना बना रही थी। हम प्रार्थिनी का बच्चा घर के सामने गली में प्रार्थिनी के न जानकारी में शौंच कर दिया था। इसी बात को लेकर मेरे पड़ोसी विपक्षीगण राम पाल पुत्र श्रीपति व राजकपूर पुत्र रामकमल जो बहुत सीनाजोर वो सर्कस किस्म के व्यक्ति है, हम प्रार्थिनी के घर पर दिनांक-21.08.2025 को सुबह 10 बजे चढ़कर हम प्रार्थिनी को भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए मेरे घर में घुस आये और प्रार्थिनी का बाल पकड़कर खींचते हुए पटककर लात मूका, लाठी, डंडा से मारने लगे, जिससे हम प्रार्थिनी के सिर पर गम्भीर चोटे आयी और पूरे शरीर में भी चोटे आयी है। प्रार्थिनी के शोर गोहार पर ग्राम के बहुत से लोग आये और बीच-बचाव किये। तब प्रार्थिनी की जान बची। मुल्जिमान जाते-जाते धमकी दिये कि अगर कहीं कोई शिकायत करोगी तो जान से मार डालेंगे। उक्त घटना की शिकायत प्रार्थना पत्र थाने पर दिया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे मेरा पूरा परिवार काफी भयभीत है। विपक्षीगण कभी भी कोई संगीन जुर्म कर सकते है तथा प्रार्थिनी के परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की होगी। प्रार्थिनी मजबूर होकर श्रीमान् जी को घटना की सूचना आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र दे रही है।
