महराजगंज:- जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सिसवनिया विशुनपुर ग्रामसभा में कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान घूस लेते एक अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एडीओ आईएसबी बृजानंद यादव को नोटों के साथ देखा गया। आरोप है कि उन्होंने 20 हजार रुपये रिश्वत ली। वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सिसवनिया विशुनपुर ग्रामसभा में कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान घूसखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एडीओ आईएसबी बृजानंद यादव 500-500 रुपये के नोट हाथ में लेकर कमरे में जा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत ली।जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और आम लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि जिन अधिकारियों को ईमानदारी से जनता के लिए योजनाएं लागू करनी चाहिए, वही खुलेआम पैसे लेकर फैसले कर रहे हैं।
इस सनसनीखेज मामले को डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का असर इतना बड़ा हुआ कि जिला प्रशासन को तत्काल हरकत में आना पड़ा।
प्रभारी महाराजगंज
कैलाश सिंह.