गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-: गढ़वा जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने सोमवार को कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी वर्ग कक्षों में बारी-बारी से निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से रु-ब-रु होते हुए सरकार द्वारा निःशुल्क रूप से दी जाने वाली बैग, पुस्तक, पोशाक के बारे में जानकारी ली। साथ ही बच्चों से कहा कि विद्यालय में शिक्षा के अलावे अन्य कई प्रकार के भी ज्ञान रखना चाहिए। जैसे पंचायती चुनाव, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य का कर्तव्य व अधिकार के बारे में भी बच्चों को जानकारी होनी चाहिए।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान सभी वर्ग कक्षों में गंदगी का अंबार, सिगरेट व गुटखा से फैली गंदगी को देखते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक राम प्रसाद पाठक पर अपना भड़ास निकाला। साथ ही सभी वर्ग कक्षों में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। वहीं बीआरसी कार्यालय का सीआरपी अरुण कुमार सोनी को बुलाकर फटकार लगाते हुए कहा कि विद्यालय में गंदगी का अंबार फैला हुआ है। क्यों नहीं विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय की गंदगी की सफाई हेतु शिक्षकों को निर्देश दिया। साथ ही सीआरपी को कहा कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या अनुसार उपस्थिति काफी कम है। शिक्षकों से पूछा कि बच्चों की उपस्थिति कम क्यों है। जबकि कक्षा 01 से 08 तक नामांकित बच्चों की संख्या 633 है व उपस्थिति मात्र 48 प्रतिशत पाया गया। जिसको लेकर शिक्षकों को निर्देश दिया कि शिक्षक पोषक क्षेत्रों में जा कर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें। ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रखण्ड के सोहगाड़ा, खरौंधा, सुंडिपुर सहित अन्य कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिया।