गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित मुख्य बाजार में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू नव युवा संघ की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।जिसका मुख्य अतिथि कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार पासवान छठ घाट के अध्यक्ष कृष्ण बारी जेपी सोनी के द्वारा फिता काट कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं कमेटी के ओर से सभी सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र देकर उनको सम्मानित किया गया। उसके बाद कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।जिसमें सुप्रसिद्ध गायक सूरज तहलका, लोकप्रिय गायिका खुशबू शर्मा के द्वारा लोगों को पुरी रात अपनी मनमोहक व सुरीली आवाज से लोगो का दिल जीत लिया।
आपको बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी का यह चौथी वर्षगांठ मनाया गया। दुर दुर से लोग इस कार्यक्रम को लोग देखने के लिए पहुंचे हुए थे लोग पुरी रात कार्यक्रम का आनन्द उठाया, वहीं कांडी मुखिया विजय राम ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष मानया जाएगा, हमसे जितना भी सहयोग होगा मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लुंगा मुझे बहुत ही गर्व है कि कांडी वासियों के युवा में जों जज्बा है उससे मैं अति प्रसन्न रहता हूं। कि हमारे बाजार की लोगों में इतनी उत्साह और इतनी जोश है कि बड़े-बड़े कार्यक्रम करने के लिए उत्साहित रहते हैं इन सभी युवाओं का मैं तहेदिल दिल से आभार प्रकट एवं धन्यवाद करता हूं।और इनके हौसले को बुलंद रखना चाहता हूं। हमेशा से हमारी सहयोग इनके साथ रहेगा।
वहीं इस कार्यक्रम को बहुत ही मैहनत और लगन से ऑर्गेनाइज करने के लिए दिवेश कुमार सोनी ने अपनी अहम भूमिका निभाई, और इस कमेटी के लोगों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। वहीं मौके पर उपस्थित हिंदू नव युवा संघ के सदस्य,प्रकाश मौर्य,प्रिंस सोनी, अमित रंजन,नीतीश कुमार ,पंकज कुमार गुप्ता, सहित अन्य कई सदस्यों के साथ साथ समस्त कांडी प्रखंड के ग्रामीण जनता मौजूद थे।
