डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
डालमियानगर बसवान पथ स्थित मॉडर्न ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया.इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुमार अंशुमान के द्वारा झंडातोलन किया गया . मौके पर उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिए जिन्होंने भी अपनी कुर्बानी दिया है वे सदैव हम सभी देशवासी के दिल में बसे रहेंगे. हम सभी भारतीयों का उनपर गर्व है.उनके विचारों को आत्मसात करते हुए देश की तरक्की के लिए आपसी एकता व भाईचारे को बढ़ावा देते हुए समाज में शिक्षा का लौ जलाते रहना है जिससे देश एक नई उन्नति की ओर बढ़े .देश के लिए अपनी बलिदान देने वाले सभी वीरों का नमन किया गया और उनकी जयकारी स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया.
वहीं स्कूल के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया जिसमें बच्चों द्वारा नृत्य,गायन आदि की प्रस्तुति किया गया जिसे वहां उपस्थित लोगों ने काफी सराहा.मौके पर विद्यालय संरक्षक एआर वर्मा, बार काउंसिल उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंहा, प्रिंसिपल कुम कुम अग्रवाल, दीप्ति सिंह,तृप्ति सिंह रौशन कुमार,मिस लक्की,मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
Tags
#EDUCATION

