ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी जी को डेहरी के जरासंध मंदिर मे श्रद्धांजलि प्रदान की गई.


डेहरी विधानसभा, डालमियानगर के चंद्रवंशी समाज के सामाजिक, जुझारू और संघर्षशील नेता *राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी जी* के निधन पर समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया। उनकी स्मृति में *जरासंध मंदिर, डेहरी* में दिनांक *17 अगस्त 2025* को एक शोक सभा का आयोजन किया गया।



सभा की अध्यक्षता *चंद्रवंशी चेतना मंच डेहरी प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन सिंह चंद्रवंशी* ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में *चंद्रवंशी बंधु* उपस्थित हुए और सभी ने *दो मिनट का मौन* धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


*मुख्य अतिथि चंद्रवंशी चेतना मंच रोहतास जिला अध्यक्ष बबलु सिंह चंद्रवंशी* ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी जी हमारे समाज की रीढ़ और धरोहर थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी कमी को भर पाना असंभव है।"



*सभा में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:*

1. *डॉ. अरविंद कुमार* (चिकित्सा प्रभारी)

2. *सुधीर प्रताप चंद्रवंशी* (BJP नेता)

3. *संजय चंद्रवंशी* (प्रधानाध्यापक)

4. *राजेश चंद्रवंशी* (JDU नेता)

5. *छोटेलाल चंद्रवंशी* (शिक्षक)

6. *गुप्तेश्वर चंद्रवंशी* (समाजसेवी)

7. *विजय चंद्रवंशी मुड़ियार* (समाजसेवी)

8. *विजेंद्र चंद्रवंशी मुड़ियार* (समाजसेवी)

9. *राजबली चंद्रवंशी राजपुर* (शिक्षक, समाजसेवी)

10. *अजित चंद्रवंशी बिशुनपुर* (शिक्षक, समाजसेवी)

11. *अशोक चंद्रवंशी अकोढ़ि गोला* (JDU नेता)

12. *अशोक चंद्रवंशी न्यू डीलियां* (अभिभावक, समाजसेवी)

13. *अशोक चंद्रवंशी SI* (समाजसेवी)

14. *रंजीत कुमार उर्फ पप्पू मेडिकल*

15. *सुनील चंद्रवंशी न्यू डीलियां*

16. *सुरेंद्र चंद्रवंशी* (MR)

17. *सन्नी चंद्रवंशी डालमियानगर* (समाजसेवी)

18. *विजय चंद्रवंशी डालमियानगर*


इस शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने *राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी जी* के योगदान को याद किया और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक था और उनकी कमी को समाज लंबे समय तक महसूस करेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post