ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

वित्त अनुदानित कॉलेज कर्मियों के वेतन- अनुदान की मांगे शीघ्र होगी पूरा - अवधेश नारायण सिंह, सभापति बिहार विधान परिषद।

 



डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।                 


   वित्त अनुदानित कॉलेज के कर्मियों ने बिहार विधान परिषद सभापति को सौंपा ज्ञापन।वित्त अनुदानित सह वित्तरहित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने रविवार को डेहरी के एक निजी अतिथि गृह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिलकर वित्तरहित महाविद्यालय के कर्मियों के  वेतन - अनुदान का भुगतान करने , अनुदान के बदले वेतनमान देने आदि  से संबंधित अपनी मांगों का एक  ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से जगजीवन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ बलिराम सिंह , कॉलेज कमेटी के सचिव सह डालमियानगर महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य  प्रो डॉ दिग्विजय सिंह , प्रो शशि सिंह, प्रो विनय सिंह, प्रो कामता प्रसाद, प्रो विंध्याचल सिंह, राधा संता कॉलेज तिलौथू के  डॉ अनिल कुमार सिंह,सभापति के प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी सहित कई शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे।  वहीं मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि  इन कॉलेज कर्मियों द्वारा मांगी जा रही उचित मांगों को मैं सरकार यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर रखूंगा। साथ ही  उन्होंने आश्वासन दिया कि वेतन अनुदान से संबंधित आपकी उचित मांगों को सरकार से निश्चित रूप से स्वीकृत कराने का प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने वित्त रहित महाविद्यालय को वित्त अनुदानित करने के नीतीश कुमार के कार्य को ऐतिहासिक फैसला बताया । उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के  उच्चतर  शिक्षा को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।   आने वाले दिनों में इन कॉलेजों की स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही उन्होंने सभी बकाया अनुदान को शीघ्र भुगतान करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post