संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP:-दिनांक-30/08/2025 को रेल परिक्षेत्र में कुल 10 लोगो की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें गिरफ्तार गिरोह का सरगना संटु कुमार उर्फ भगिना है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-02/03 के पश्चिमी छोर के पास नौ-दस व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम क्रमश (01) संदु कुमार उर्फ भगिना, उम्र 34 वर्ष, पि०-सत्यनारायण यादव, सा० भट्टी पर सिमरीया गली, थाना-मालसलामी, जिला-पटना (02) संतोष कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि० मनोज मिस्त्री, सा०-जमुनापुर चाई टोला अखाड़ा, वार्ड नं0-71, थाना मालसलामी, जिला-पटना (03) आदर्श सोनी, उम्र 22 वर्ष, पि०-स्व० अजय प्रसाद, सा० दानापुर सुल्तानपुर मठ, थाना-दानापुर, जिला-पटना (04) संतोष कुमार, उम्र-19 वर्ष, पि० अशोक साव, सा०-सिलदई, थाना-भदौर, जिला-पटना (05) मुन्ना कुमार, उम्र 21 वर्ष, पि०-स्व० अर्जुन साय, सा०-पटना सिटी भट्टी पर बिजली ऑफिस के गली में, थाना-मालसलामी, जिला-पटना (06) मनीष कुमार, उम्र 22 वर्ष, पि० विजय गोस्वामी, सा०-सिमली तेतार नगर, वार्ड नं0-71, थाना मालसलामी, जिला-पटना (07) सन्नी कुमार, उम्र-19 वर्ष पि० देवानंद शर्मा, सा०-मुसलमपुर चाई टोला देवी स्थान, थाना-पीरबहोर, जिला-पटना (08) सिन्दु कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, पि० भुरा कुशवाहा, सा०-साहर मोहन पोरवों काली स्थान, थाना-बीमार, जिला- हमिरपुर (उ०प्र०) (09) सन्नी कुमार, उम्र 28 वर्ष, पि०-स्व० बिन्दा राम, सा०-कमला नेहरू नगर, थाना कोतवाली, जिला-पटना (10) बब्लु नट उर्फ बब्लु कुमार, उम्र 22 वर्ष,पि० हनीफ नट उर्फ लाला महतो उर्फ अनिल नट, सा०-जगजीवन नगर चितकोहरा, थाना-गर्दनीबाग एवं सा०-जलपुरा मसौढ़ी थाना-मसौढ़ी जिला-पटना जिला-पटना बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 09 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल एवं एक सोने का दुर्गा जी का लॉकेट पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-629/25, दिनांक 30/08/25, धारा 303(2)/317(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।
पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरुद्धः अपराधिक इतिहास।
मालसलामी थाना कांड सं0-40/2007 दिनांक-19/03/2007 धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम। मालसलामी थाना कांड सं0-155/12 दिनांक-31/08/12 धारा 414/34 भा०द०वि००३. कोतवाली थाना पटना कांड सं0-213/18 चौक थाना पटना कांड सं0-250/21, दिनांक-10/08/21, धारा-379 भा०द०वि०चौक थाना पटना कांड सं0-253/21, दिनांक 26/12/21, धारा-379 भा०द०वि०चौक थाना पटना कांड सं0-540/21, दिनांक-26.12.21, धारा-356/379/411 भा०द० कि रेल थाना पटना जं० कांड सं0-596/22, दिनांक-14/10/22, घारा-379/411/34 भा०द रूपसपुर थाना पटना कांड सं0-268/23, दिनांक-08/04/23, धारा-379 भा०द०वि०रेल थाना पटना जं० कांड सं0-766/24, दिनांक-24/10/24,धारा-303(2)/317 (5) बी०एन रेल थाना पटना जं० कांड सं0-24/25, दिनांक-09/01/25, धारा-303(2)/317(2)/
बी०एन०एस० रेल थाना पटना जं० कांड सं0-127/25, दिनांक-19/02/25, धारा-303 (2)/111/112 बी०एन०एस०
11 12. रेल थाना पटना जं० कांड सं0-246/25, दिनांक-08/04/25, धारा-303(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० वर्ज
बरामद सामानः-
09 स्क्रीन टच मोबाईल. (अनुमानित राशि लगभग 1.35.000/- रूपये) (एक) सोने का दुर्गा जी का लॉबर्ट (वानुमानित राशि-लगभग 8,000/- स्वये)
कुल अनुमानित राशि लगभग 1.43.000 रूपये।
पटना स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4/5 से पांच महिला सदस्य स्क्रीन टच मोबाईल के साथ गिरफ्तार।
====================
रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं0-04/05 के पश्चिमी छोर आर० ओ० बी० के निचे चार-पाँच महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी महिलाओं से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पूछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। नाम-पतापुछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमश (01) अर्चना पासी, उम्र 25 वर्ष, पति-पहलाज पासी, सा०- कृष्णा नगर थाना-आमबगान, जिला-जामताड़ा (झारखण्ड) (02) ऑचल पासी. उम्र 20 वर्ष, पति-देवा गुलगुलिया उर्फ मन्नु गुलगुलिया, सा० झरिया कतरासमोड़, थाना झरिया जिला-धनबाद (03) जिया पासी उम्र 26 वर्ष पति-अबु मन्नु उर्फ मोगल, सा+थाना-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) (04) सितारा पासी, उम्र-19 वर्ष, पिता राजा पासी, सा०-हनुमान चढ़ाई जगनपुरा, वि०डी० नगर, थाना-कुल्टी जिला-वर्द्धमान (प० बंगाल) (05) रविना पासी उम्र 38 वर्ष पति राजा पासी सा०-हनुमान चढ़ाई जगनपुरा, वि०डी० नगर, थाना-कुल्टी जिला-वर्द्धमान (प० बंगाल) बतलायी। तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी महिलाओं के पास से चोरी का कुल 05 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-622/25, दिनांक-, धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112 (2) बी०एन०एस०दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।
अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास
रेल थाना किऊल जं० कांड सं0-137/2018 दिनांक-30/06/18 धारा-414 भा०द०वि०रेल थाना समस्तीपुर जं० कांड सं0-45/2023 दिनांक-20/02/23 धारा 379/411 भा०द०वि०
रेल थाना बरौनी जं० कांड सं0-178/2023, दिनांक-0/07/2023 धारा-379/411/414 / 34 भा०द०वि० रेल थाना पटना जं० कांड सं0-1073/2023 दिनांक 02/12/2023 धारा-379/411/34 भा०द०वि० दर्ज है।
बरामद सामानः- 05 स्क्रीन टच मोबाईल, (कुल अनुमानित राशि लगभग 75,000/- रूपये)
===================
ट्रेनो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मोबाईल समान चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्य सात मोबाईल के साथ गिरफ्तार।
पटना रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पटना जं० प्लेटफार्म नं0-03/04 के पश्चिमी छोर के पास पाँच-छः व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिससे नाम-पता पुछने पर वह अपना नाम (01) मंगल महतो, उम्र 35 वर्ष, पि० टनक लाल महतो, सा०-बेलथु, थाना साकुन्द, जिला-भागलपुर (02) राजन तिवारी, उम्र 36 वर्ष, पि०-स्व० गिरीदेव तिवारी, सा० रत्नपुर, थाना-शाहपुर, जिला-पटना (03) चंदन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पि० दशरथ चौधरी, सा०-रूपसपुर, भानपुर, थाना-पाटलिपुत्रा, जिला-पटना (04) विकाश कुमार, उम्र-19 वर्ष, पि०-विजय साह, सा० रूपसपुर, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना (05) प्रहलाद कुमार, उम्र 30 वर्ष,पि० कंधाई गुलगुलिया, सा०-बिहार शरीफ घाट, थाना-बिहार शरीफ, जिला-नालंदा (06) पंकज कुमार, उम्र-20 वर्ष, पि०-रामापति राय, सा०-मिठापुर, थाना-जक्कनपुर, जिला-पटना बतलाया। तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 07 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-623/25, दिनांक-28/08/25, धारा-धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।
बरमादगी-07 स्क्रीन टच मोबाईल, (कुल अनुमानितराशि लगभग 1,05,000/- रूपये).